भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी पर गिरी गाज, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के मामले में कार्रवाई
Dec 25, 2025, 09:34 IST
RNE, NETWORK .
राजस्थान के ब्यावर से भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की नायब तहसीलदार बेटी कंचन चौहान पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के मामले में कार्रवाई की गई है। कंचन चौहान आरएएस - 2018 बैच की अधिकारी है और भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थी, जिनको एपीओ कर दिया गया।

ब्यावर में रहने वाले फणीस कुमार सोनी ने 12 अगस्त को मुख्यमंत्री और आरपीएससी को शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि कंचन चौहान ने फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति हासिल की हैं। इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर ने प्रशासनिक कारणों से कंचन चौहान को एपीओ कर दिया। अब उन्हें अगले आदेश तक राजस्व मंडल, अजमेर में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

