भाजपा के बागी रामपाल वापस लेंगे अपना नामांकन, भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रसेषाध्यक्ष के सामने की ये घोषणा
Oct 26, 2025, 08:58 IST
RNE Network.
अंता विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के लिए एक बड़ी खुश खबर है, जिससे भाजपा ने राहत की सांस ली है। भाजपा के बागी रामपाल मेघवाल ने नामांकन वापस लेने की घोषणा की है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति में रामपाल ने पत्रकारों से कहा कि अंता उप चुनाव में मैने आपसी मनमुटाव के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामंकन दाखिल किया था। लेकिन प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से बातचीत के बाद पार्टी में वापसी का निर्णय किया है। अब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में काम करूंगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड ने रामपाल को मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं मतभेद होते है। सब मिलकर अंता चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

