बीजेपी प्रवक्ता ने टीवी पर लाइव शो में कहा, कांग्रेस के शाह को पत्र
Updated: Sep 30, 2025, 10:12 IST
RNE NETWORK.
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें पूर्व एबीवीपी नेता की टीवी पर बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जिक्र है।
पत्र में कहा गया है कि बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्यवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में शामिल होना माना जायेगा। वेणुगोपाल ने अमित शाह को लिखा कि यह धमकी किसी छोटे पदाधिकारी की लापरवाही भरा रिएक्शन नहीं है । यह जानबूझकर फैलाये गये नफरत के जहरीले वातावरण का असर है। जो विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाता है।
उन्होंने लिखा है कि अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बताएं आपकी पार्टी और सरकार किस तरह की विचारधारा के पक्ष में है। दरअसल केरल के एक न्यूज चैनल पर लाइव हिंसा पर बहस चल रही थी। इस दौरान भाजपा की तरफ से बोलने आये पूर्व एबीवीपी नेता पिंटू महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जायेगी।