Movie prime

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह समेत 3 नेताओं को BJP ने किया निलंबित

 

RNE Network.
 

बिहार में हालिया चुनावी नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी ने उन नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिन पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
 

इसी क्रम में, एक बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा से पूर्व सांसद आरके सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है। इसके साथ ही, भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर ऊषा अग्रवाल को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
 

अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने कटिहार विधानसभा सीट पर वीआईपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे अपने बेटे के लिए खुलकर प्रचार किया था, जो पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आए हैं और नतीजों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है।

FROM AROUND THE WEB