Movie prime

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक, काफिले के बीच एक कार घुसी, युवक को पकड़ा, तेजस्वी सुरक्षित

 

RNE Network.

बिहार में नेता प्रतिपक्ष व महागठबन्धन के नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। तेजस्वी के काफिले में एक अंजान कार घुस गयी और वह तेजस्वी की कार के समीप पहुंच गई।
 

घटना उस समय की है जब तेजस्वी नवादा से पटना लौट रहे थे। पटना में मरीन ड्राइव पर उनके काफिले में एक संदिग्ध कार घुस गई। कार सवार ने तेजस्वी की गाड़ी को ओवरटेक किया। तेजस्वी के समर्थकों ने उस कार ड्राइवर को पकड़ लिया। आरोपी से सुल्तानगंज थाने में पूछताछ हो रही है। तेजस्वी सुरक्षित अपने पटना आवास पर पहुंच गए है।