Movie prime

बीजद, बीआरएस व अकाली दल ने चुनाव से बनाई दूरी, आज होगा उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, एनडीए की जीत लगभग तय

 

RNE Network.

भारत के उप राष्ट्रपति के लिए आज चुनाव होगा। आज संसद भवन में उप राष्ट्रपति के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे। चुनाव में एनडीए के सी पी राधाकृष्णन व इंडिया गठबन्धन के रिटायर्ड जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।
 

हालांकि अंक गणित के अनुसार एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत साफ नजर आती है, लेकिन सबकी नजर उनके जीत के अंतर पर ही है। उप राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के लिए व्हिप जारी नहीं होता और वे वोट देने को स्वतंत्र रहते है। 
 

वहीं बीजू जनता दल और भारतीय राष्ट्रीय समिति ( बीआरएस ) के बाद अकाली दल ने भी मतदान से दूर रहने का फैसला किया है।