संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से आरम्भ होगा
Jan 10, 2026, 07:37 IST
RNE Network.
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से आरम्भ होगा और 1 फरवरी , रविवार को केंद्रीय बजट पेश किया जायेगा। अधिकारियों के अनुसार 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेगी।
यह वर्ष के पहले सत्र का पारंपरिक अभिभाषण होगा। बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते 29 जनवरी को संसद की बैठक नहीं होगी। 30 जनवरी को संसद बैठेगी, जब आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की संभावना है।
31 जनवरी शनिवार को लोकसभा व राज्यसभा की बैठक नहीं होगी। बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संसद 13 फरवरी को अवकाश पर जाएगी। सत्र 9 मार्च से दुबारा शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा।

