गृहमन्त्री पर टिप्पणी को लेकर सांसद महुआ पर केस दर्ज, टीएमसी सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
Sep 1, 2025, 09:36 IST
RNE Network.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह एफआईआर महुआ मोइत्रा पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रायपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने गृहमन्त्री अमित शाह पर बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में विफल रहने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायतकर्ता ने बयान को असंवैधानिक बताते हुए भय और गुस्सा भड़काने वाला बताया है। इस शिकायत पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है।