सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट पर मामला दर्ज, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने का मामला
Sep 7, 2025, 09:10 IST
RNE Network.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग भी अब नियम व कायदों से किया जाना जरूरी है। यदि कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ पुलिस तुरंत कार्यवाही करती है। पुलिस की साइबर टीम अलग से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है और आपत्तिजनक पोस्ट देखते ही तुरंत कार्यवाही कर रही है।
ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है और आपत्तिजनक पोस्ट वहां के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर लिखी गयी है। अब पोस्ट लिखने वाले पर यह पोस्ट भारी पड़ गयी है।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धारमैया ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से कन्नड़ भाषा के बारे में पूछा था, जिस पर यूजर्स ने टिप्पणी की। जिनको आपतिजनक मानते हुए मामला दर्ज किया गया है।