पीएम मोदी के 25 को बांसवाड़ा दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक, निर्देश दिए
RNE Network.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 सितम्बर को प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने रविवार को शासन सचिवालय में सम्बंधित विभाग और जिले के अधिकारियों की बैठक ली।
जिले के सम्बंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े। पंत ने दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का फीडबैक लिया और आगामी दिनों में की जाने वाली व्यवस्थओं के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि पीएम बांसवाड़ा में बनने वाले माही न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन और उदयपुर से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वर्चुअली उद्घाटन कर सकते है। वंदे भारत बीकानेर व जोधपुर से शुरू होगी, वहीं उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच नई ट्रेन शुरू होगी। इसके अलावा वे अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत पुनर्विकसित किये गए कुछ रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी कर सकते है।