Movie prime

 बिहार चुनाव : चिराग का नीतीश पर तो तेजस्वी का चिराग पर बड़ा राजनीतिक हमला

 

RNE Nework.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने अभी तक नहीं की है, मगर इस राज्य में माहौल पूरी तरह से चुनावी हो चुका है। आरोप - प्रत्यारोपों का सिलसिला चल रहा है। वहीं विपक्ष चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विरोध कर रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
 

बिहार राजनीति की 3 खबरें
 

चिराग की विचारधारा नहीं : तेजस्वी
 

आरजेडी नेता व महागठबन्धन की अगुवाई कर रहे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के नेता व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर हमलावर है। तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि चिराग की कोई राजनीतिक विचारधारा ही नहीं है। वे कभी किसी के हनुमान बन जाते है। यादव ने कहा कि उनका कोई पोलिटिकल स्टैंड बिहार चुनाव को लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं।
 

बिहार में अपराध बढ़े: चिराग
 

एनडीए के सहयोगी व केंद्र में मंत्री होने के बावजूद चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। खेमका की हत्या के बाद चिराग ने कहा है कि बिहार में अपराध बढ़ गए है। कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चौपट है। रोज बड़ी बड़ी अपराध की घटनाएं हो रही है। चिराग का यह नीतीश पर सीधा हमला है, क्योंकि राज्य में गृह मंत्रालय नीतीश के पास ही है। 
 

जेडीयू समाप्त होगी : प्रशांत किशोर
 

जन सुराज पार्टी के मुखिया व चुनावी रणनीतिकार से राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश का अब युग खत्म हो गया। इस बार नीतीश की जेडीयू को विधानसभा चुनाव में 25 से नीचे सीटें मिलेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू के नेता चुनाव के बाद दूसरे दलों में भाग जाएंगे।