Movie prime

CM Bhajanlal-Governer Haribhau Meeting : अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम, शिष्टाचार भेंट बताया

 

RNE Jaipur-Rajasthan.

हालांकि भाजपा हाईकमान के हलकों से अभी राजस्थान में सीएम बदलने की बात एक बार भी सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों तक में बार-बार सीएम बदलने की अटकलें बताई जा रही हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल सोमवार को अचानक गवर्नर हाउस पहुंचे। काफी देर तक राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के साथ रहे।
राजभवन की ओर से इस संबंध में जारी बयान में इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। कहा गया है कि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। राज्यपाल बागडे से उन्होंने राजस्थान के  विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल श्री बागडे से मुख्यमंत्री श्री शर्मा की यह शिष्टाचार भेंट थी।
दूसरी ओर सीएम बदलने की अटकलों पर ध्यान दिये बगैर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों  पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े चलकर अंतिम छोर के लोगों को उनका हक दिलाने के अभियान में जुटे हैं। इन शिविरों में सीएम खुद जाकर यह देख रहे हैं कि अधिकारी गंभीरता से काम कर रहे हैं या नहीं। इसी कड़ी में मंगलवार को वे बीकानेर जिले के गुसाइंसर गांव में होने वाले शिविर में भी पहुंच रहे हैं।