Movie prime

CM in Bikaner: एनएसयूआई अध्यक्ष गोदारा हिरासत में, कलेक्ट्रेट में युवक कांग्रेस पर पुलिस के डंडे

 

RNE Bikaner.

एक ओर जहां गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर में रहे वहीं उनके आगमन से ठीक पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे एनएसयूआई अध्य़क्ष को महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी से हिरासत में लिया। इसी जगह सीएम तिरंगा यात्रा में आने वाले थे। ऐसे में हंगामे या विरोध-प्रदर्शन की आशंका देखते हुए गोदारा को हिरासत में लिया गया।

सीएम को ज्ञापन देना चाहते थे छात्रनेता:
एनएसयूआई अध्यक्ष कृष्णवीर गोदारा ने बताया, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर स्टूडेंट ज्ञापन देने गये थे। शांतिपूर्वक तरीके से ज्ञापन देना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। यह गैर जायज मांग भी नहीं कर रहे हैं। इसके बावजूद सीएम के आने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में लेकर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार छात्र शक्ति से डरी हुई है। सरकार के डंडे के डर से हम चुनाव बहाली की मांग से पीछे नहीं हटेंगे। छात्रसंघ चुनाव हमारा हक है जिसे लेकर रहेंगे।
कलेक्ट्रेट पर पुलिस के डंडे चले:
दूसरी ओर बीकानेर शहर में कलेक्ट्रेट पर युवक कांग्रेस के प्रदर्शन में बढ़ता आक्रोश देख पुलिस को डंडे बरसाने पड़े। यहां पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को लाठियों से पीटकर खदेड़ा। 

cm

दरअसल यूथ कांग्रेस के नेता सोलर प्लांट के लिए खेजड़ियां काटने का विरोध कर रहे थे। इसके विरोध में प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। देहात युवक कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कूकणा की अगुवाई में एकत्रित हुए कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेड्स लांघकर कलेक्टर ऑफिस में जाने की कोशिश की। इस धक्कामुक्की में कुछ बैरिकेड्स हट गये और पुलिस को भी धक्के लगे। ऐसे में हालात बिगड़ते देख पुलिस ने डंडे बरसाने शुरू कर दिये। इस भगदड़ में कई प्रदर्शनकारी सड़क पर गिर गये। गिरे हुए युवकों पर भी डंडे बरसाते पुलिसकर्मी नजर आये। इस दौरान कई युवकों को चोट लगने की जानकारी भी सामने आई है।