सीएम की गृहमन्त्री अमित शाह से मुलाकात, चर्चाएं तेज, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही चर्चाएं
Dec 24, 2024, 10:46 IST
RNE Network राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल दिल्ली के दौरे पर रहे। उनके इस दौरे से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और कई तरह के कयास लगने भी शुरू हो गए हैं। सीएम अपना एक साल पूरा करने के बाद एक्शन में है। कल उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की और उसके बाद दिल्ली चले गए।
दिल्ली में सीएम भजनलाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। भाजपा में इस समय संगठन चुनाव चल रहे हैं। वहीं राज्य सरकार का एक साल पूरा हुआ है और कई महत्ती राजनीतिक निर्णय अब होने हैं। राजनीतिक नियुक्तियां व मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है।
सीएम अगले साल के बजट की भी तैयारियां कर रहे हैं। सीएम इन सभी मुद्धों को लेकर शाह से मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम ने अपनी सरकार के एक साल के कामकाज की जानकारी गृहमन्त्री के सामने रखी। भविष्य की योजनाओं पर भी सीएम ने उनसे चर्चा की।




