Movie prime

विधानसभा मानसून सत्र आज से, कोचिंग नियंत्रण व स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक होंगे पेश

 

RNE Network.

विधानसभा का मानसून सत्र आज से आरम्भ हो रहा है। मानसून सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा राजस्थान कोचिंग ( नियंत्रण और विनिमय ) विधेयक 2025 पर प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे।
वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर से राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( संशोधन ) विधेयक 2025 सदन में रखा जायेगा। सोमवार को ही कार्य सलाहकार समिति विधानसभा की आगे की कार्यवाही का शिड्यूल तय करेगी।

 

विधानसभा की कार्यवाही के अनुसार विधानसभा के प्रमुख सचिव पिछले सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन में रखेंगे, जिन पर राज्यपाल की मंजूरी आ चुकी है। सोमवार यानी आज ही दिवंगत नेताओ के सम्मान में शोक प्रकट किया जायेगा