Movie prime

उद्धव व राज के साथ आने से मुंबई एमसीडी चुनाव में कांग्रेस अकेले उतर सकती है, उद्धव ने इंडिया गठबन्धन की बैठक बुलाने की बात कही

 

RNE Network.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे के नजदीक आने के बाद इंडिया गठबन्धन के दलों से उद्धव की दूरियां होती नजर आ रही है। ऐसा लगभग तय माना जा रहा है कि मुंबई एमसीडी सहित महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव उद्धव व राज ठाकरे भाई मिलकर लड़ेंगे।
 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने कहा है कि दोनों ठाकरे भाईयों के मिलकर लड़ने से कांग्रेस अकेले इन चुनावों में उतर सकती है। कांग्रेस की विचारधारा राज ठाकरे से नहीं मिलती, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। उसे अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ना है।
 

दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने महाविकास अगाडी की बैठक बुलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय निकाय व जिला परिषद के चुनाव आ रहे है, बैठक बुलाई जानी चाहिए।