छात्र नेता निर्मल चौधरी को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देश भर में होने वाले छात्र संघ चुनावों का प्रभारी बनाया
Jul 19, 2025, 10:39 IST
RNE Network.
कांग्रेस ने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष व छात्र नेता निर्मल चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। फायर ब्रांड नेता निर्मल चौधरी को एनएसयूआई ने पूरे देश में होने वाले छात्र संघ चुनावों का प्रभारी बनाया है।
निर्मल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे है, उनके बाद अभी तक छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए। निर्मल बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। उनको हाल ही में राजस्थान पुलिस ने जयपुर विवि में परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया था। जिस पर देश भर में हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने उनकी जमानत के लिए वकीलों की टीम भेजी थी। निर्मल को कांग्रेस ने यह बड़ी जिम्मेदारी दी है।