Movie prime

कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया, खड़गे के निवास पर बैठक, राहुल भी हुए शामिल

 

RNE Network.

असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंथन आरम्भ कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर कल रात कांग्रेस नेताओं की विशेष बैठक हुई जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी भाग लिया।

इस बार कांग्रेस ने असम चुनाव की कमान प्रियंका गांधी के हाथ मे दी है तथा उनके साथ विशेष पर्यवेक्षक लगाए है। कांग्रेस इस बार एन्टीनकम्बेंसी का लाभ उठाने के साथ साथ भाजपा विरोध के वोटों को बंटने से रोकने पर काम कर रही है। 
 

कांग्रेस ने इस बार पहले से ही अपने युवा सांसद व लोकसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गौरव गोगोई को चेहरा घोषित कर दिया है। कल की बैठक में खड़गे व राहुल के अलावा संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, असम प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, भूपेश बघेल आदि भी शामिल थे।

FROM AROUND THE WEB