कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्वस्थ, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया
Updated: Jan 7, 2026, 09:12 IST
RNE Network.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य सोनिया गांधी को सांस संबंधी परेशानी के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के मुताबिक, ठंड और दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के कारण उनकी ब्रोन्कियल अस्थमा की समस्या हल्के रूप में बढ़ी है। उन्हें एंटीबायटिक सहित हल्की दवाएं दी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। उधर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मतदाता सूची से जुड़े मामले में दायर पुनरीक्षण याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए सोनिया गांधी को समय दिया गया है। अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी।

