Movie prime

खड़गे का तंज, कुछ लोगों के लिए देश से पहले मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद शशि थरूर पर करारा तंज किया

 

RNE Network.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ सांसद व पूर्व मंत्री शशि थरूर पर करारा तंज किया है। आपातकाल के 50 वर्ष होने पर खड़गे ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
 

इसके बाद जब मीडिया ने उनसे शशि थरूर को लेकर सवाल किया तो वे बोले ' देश हमारे लिए पहले है। कुछ लोगों के लिए मोदी पहले है। ' थरूर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर लिखे लेख पर खड़गे ने कहा कि मैं अंग्रेजी नहीं पढ़ सकता। उनकी ( थरूर की ) अंग्रेजी बहुत अच्छी है। इसलिए हमने उन्हें कार्यसमिति का सदस्य बनाया।
 

पिछले दिनों हम सभी, पूरा विपक्ष, एक साथ आये है और कहा है कि हम अपनी सेना के साथ खड़े है। मैंने कहा राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में। लेकिन कुछ लोग ' मोदी पहले, देश बाद में ' मानते है। 
 

थरूर ने एक्स पर जवाब दिया:
 

थरूर ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ' उड़ने की इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे अपने है और आसमान किसी का नहीं है। ' थरूर के इस पोस्ट को माना जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्त्व को जवाब दिया है।

FROM AROUND THE WEB

News Hub