Movie prime

एसआईआर में अनियमितताओं पर कांग्रेस ने विरोध जताया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले डोटासरा, जुली व अन्य नेता

 

RNE Network.

प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के गहन परीक्षण ' एसआईआर ' में गंभीर अनियमितताओं और शिकायतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के नेतृत्त्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की है।
 

कांग्रेस के शिष्टमंडल ने बल्क फॉर्म, अधिकारियों पर दबाव  व वोटर लिस्ट में हेरफेर की आशंका जताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 
 

डोटासरा का कहना है कि एसआईआर की आड़ में लोकतंत्र को कमजोर करने, चुनिंदा वर्गों और कांग्रेस के वोट बैंक को चिन्हित कर भारी संख्या में वोट काटने एवं नियमों का उल्लंघन कर षड्यंत्र किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी। कांग्रेस के इस शिष्टमंडल में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान व पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

FROM AROUND THE WEB