Movie prime

Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन

 
RNE Special. ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार की तरफ से आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक अब से कुछ देर पहले ही समाप्त हुई है। Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन इस बैठक में देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अगुवाई कर रहे थे। Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन बैठक समाप्ति के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि हम सभी राजनीतिक दल संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ हैं। हम सबका सरकार की हर कार्यवाही को पूरा समर्थन है। हमने कहा है कि सरकार खुलकर इस मसले पर निर्णय ले, सभी दल उसके साथ है। Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन एक सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि पीएम इस बैठक में भी नहीं थे, मगर अभी ये सवाल उठाने का नहीं है। हम संकट के समय हर तरह से, हर बात में सरकार के साथ है। Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन बैठक के बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए खड़गे ने कहा कि बातें सुरक्षा से जुड़ी है इस कारण उन पर कुछ भी कहना उचित नहीं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी पत्रकारों के सवालों के ज्यादा जवाब न देते हुए कहा कि खड़गे जी ने जो कहा, वही सभी राजनीतिक दलों का कहना है। Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन Operation SINDOOR : कांग्रेस ने कहा, संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ, सभी दलों का सरकार की हर कार्यवाई को समर्थन