Movie prime

मेवाड़ व वागड़ पर कांग्रेस का फोकस, लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे, कांग्रेस तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करेगी

 

RNE Network.

एक समय मेवाड़ व वागड़ कांग्रेस के गढ़ माने जाते थे मगर पिछले दो चुनावों से इन क्षेत्रों में कांग्रेस बेहद कमजोर हो गई है और उसके कार्यकर्ता आदिवासी पार्टी में जाने लग गये है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अब इन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया है। 
 

राज्य के दौरे पर आये पार्टी प्रभारी रंधावा ने कहा कि हमने उदयपुर व डूंगरपुर में 4 जुलाई को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये है। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इन दो सम्मेलनों में उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए थे।
 

रंधावा ने कहा कि हम अब लगातार आदिवासी क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए सक्रिय रहेंगे। जिला, तहसील व विधानसभा स्तर तक लगातार पार्टी के आयोजन करते रहेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने इसकी एक अलग कार्य योजना बनाई है।