शिलान्यास के 20 माह बाद अब निर्माण शुरू होगा, फंड समस्या रही, अब अपने सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों के जरिये कांग्रेस जुटायेगी धनराशि
May 31, 2025, 10:14 IST
RNE Network. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का निर्माण इसी साल 2025 में शुरू हो जायेगा। हालांकि इस भवन का शिलान्यास लगभग 20 महीनें पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने किया था। मानसरोवर में भवन के लिए जमीन अशोक गहलोत के शासन में आवंटित हो गई थी।
शिलान्यास के 20 माह बाद भी फंड एकत्रित नहीं होने के कारण भवन के निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो सका। पिछले दिनों पार्टी ने एक होटल में राशि जुटाने के लिए बैठक की जिसमे 8 करोड़ रुपयों की घोषणा तो उसी समय हो गई।
बाकी राशि के लिए पार्टी के विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष मिलकर अपने अपने क्षेत्र से जुटाएंगे 10 लाख रुपये। इस भवन पर 80 लाख रुपये खर्च होने है। धन संग्रहण के लिए कूपन छपवाए गये है। एकत्रित होने वाली राशि सीधे एआईसीसी के खाते में जमा होगी और भुगतान के लिए रिलीज भी वहीं से होगी। संगठन वर्ष में पार्टी अपना कार्यालय बना लेना चाहती है।

