Movie prime

Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये

 
  • AAP ने दिल्ली में BJP और Congress छोड़कर आये 06 नेताओं को टिकट दिया
RNE Network New Delhi. अगले साल फरवरी में प्रस्तावित Delhi Assembly Election को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है। AAP ने चुनाव घोषित होने से पहले ही प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है। इस पहली लिस्ट में सबको चौंकाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम जारी किये है। हैरानी की बात यह है इन 11 में बीजेपी और कांग्रेस से आप में आए छह लोगों को टिकट दिया गया है। बीजेपी से आए बीबी त्यागी, अनिल झा, और ब्रह्म सिंह तंवर को पहली लिस्ट में टिकट दिया गया है। Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये दूसरी पार्टियों से आये इन नेताओं को मिला टिकट : AAP ने जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से 6 नेता हालही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर (छतरपुर), अनिल झा (किरारी), बी बी त्यागी (लक्ष्मी नगर) हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे। जुबैर चौधरी (सीलमपुर), वीर सिंह धींगान (सीमापुरी) और सुमेश शौकीन (मटियाला) कांग्रेस छोड़ने के बाद आप में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये लिस्ट में देखिये किसे कहां से टिकट, पिछले चुनाव में कौन प्रत्याशी :
AAP प्रत्याशी का नाम विधानसभा सीट 2020 में कौन जीता था
ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर करतार सिंह
अनिल झा किराड़ी अनिल झा
दीपक सिंगला विश्वास नगर ओम प्रकाश शर्मा
सरिता सिंह रोहतास नगर जितेंद्र महाजन
बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर अभय वर्मा
राम सिंह नेता जी बदरपुर रामवीर सिंह बिधूड़ी
जुबैर चौधरी सीलमपुर अब्दुल रहमान
वीर सिंह धींगान सीमापुरी राजेंद्रपाल गौतम
गौरव शर्मा घोंडा अजय कुमार महावर
मनोज त्यागी करावल नगर मोहन सिंह बिष्ट
सोमेश शौकीन मटियाला गुलाब सिंह
  Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये   Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये Delhi Assembly Election : फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए AAP ने अभी से 11 प्रत्याशी घोषित किये