सरकार ने कहा, 50 फीसदी कर्मचारियों से चलाएं दफ्तर, दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी क्षेत्र को आदेश दिया
Nov 25, 2025, 09:40 IST
RNE Network.
दिल्ली में वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने भी अपने यहां के सरकारी व निजी कार्यालयों को आधे कर्मचारियों से दफ्तर चलाने के आदेश दिए है।
दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों को निर्देश दिया है कि वे केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाए, बाकी कर्मचारी घर से काम करे। प्रदूषण घटाने के लिए ग्रेप के तीसरे चरण के उपायों के तहत यह आदेश जारी किया गया है।

