Movie prime

लाइव टीवी शो में कृषि मंत्री किरोड़ी व रालोपा सांसद बेनीवाल में तकरार, ऑडियो खूब हो रहा वायरल

 

RNEE Network.

पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा रद्द होने के मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर लाइव शो में फोन पर बहस के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल जोरदार तरीके से भिड़ गए। एक दूसरे को चोर लुटेरा तक कह दिया। मीणा ने बेनीवाल से कहा आप लुटेरे हो, चोर हो, मैंने खुद हाथ से पैसे दिए राज्यसभा में। बेनीवाल भी नहीं चूके और कहा कि  लुटेरे आप हो, आप चोरों को बचाते हो।
 

दोनों नेताओं के बीच की तकरार का यह ऑडियो सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है। 
 

दोनों की तकरार के कुछ अंश ::
 

किरोड़ी-- आपकी पार्टी की महिला नेता पेपरलीक में शामिल थी।
बेनीवाल-- आपको पूरा राजस्थान जानता है।
किरोड़ी-- आप लुटेरे हो, मैं लुटेरे के कागज दूं क्या
बेनीवाल-- आप हो लुटेरे, बजरी लूट ली, आपको सब जानते है
किरोड़ी-- चोर कहीं के, पैसे मैनें मेरे हाथ से दिए थे, कहता था मुझे पैसे दिलाओ, इक्कठे पैसे दिलवाए।
बेनीवाल-- आपके पास क्या सामान है? क्या दिए थे ? फैक्ट्री पर छापे मारो और उनसे पैसे ले लो।
किरोड़ी-- अपनी सीमा में रहो, सब नेतागिरी भूला दूंगा।
बेनीवाल-- आप सीमा में रहो।