Movie prime

डी के बोले, आलाकमान करेगा अब फैसला, डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक बयान देने से परहेज किया

 

RNE Network.

कर्नाटक में नेतृत्त्व परिवर्तन को लेकर अब सियासत सार्वजनिक रूप से नहीं हो रही, पर्दे के पीछे ही राजनीतिक गेम चल रहा है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में नेतृत्त्व परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार 6 महीने से आमने सामने है।
 

पिछले दिनों राहुल गांधी कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु गये थे। मैसूर हवाई पट्टी पर उन्होंने सिद्धारमैया व शिवकुमार से एक साथ बात की। उनको मैसेज दिया। राहुल ने नेतृत्त्व परिवर्तन को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी की मनाही की और दोनों को अपने अपने समर्थकों को भी चुप रखने की हिदायत दी। 
 

राहुल गांधी की नसीहत का असर भी दिखाई देने लगा है। कल डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि नेतृत्त्व विवाद पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से चर्चा हो चुकी है और फैसला कांग्रेस आलाकमान के स्तर पर होगा। डी के ने सार्वजनिक बयान देने से परहेज किया और कहा कि समय आने पर सब स्पष्ट होगा।

FROM AROUND THE WEB