Movie prime

डोटासरा बोले : खबर है कि सीएम को अधिकारी ने धक्का मारा, मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए!

 

 RNE Jaipur-Rajasthan.

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने के साथ ही राजनीतिक विवादों को जन्म देने में माहिर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे बवाल मच गया है। डोटासरा ने X पर कहा, CMR से हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं। किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत कि वो मुख्यमंत्री को धक्का मार दे! इसके साथ ही डोटासरा ने खुद का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे इस मुद्दे पर बोल रहे हैं। 
दरअसल डोटासरा ने कांग्रेस को संविधान बचाओ रैली में सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला किया। दावा किया है कि सीएमओ में तैनात एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री को धक्का दिया है। ब्यूरोक्रेसी आउट ऑफ कंट्रोल है। किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत है कि वह मुख्यमंत्री को धक्का मार दे। उन्होंने सीएम से पूछते हुए कहा कि इसमें कितनी सच्चाई है, यह बतानी चाहिए कि मुख्यमंत्री को अधिकारी ने धक्का मारा या अधिकारी ने मुख्यमंत्री को धक्का मारा।
डोटासरा ने कहा यदि किसी मुख्यमंत्री के साथ आईएएस, आईपीएस के धक्के मारने की खबरें सामने आ जाए, तो यह बहुत बड़ी बात है। मुख्यमंत्री जी तो कहते नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा कि यदि आप उनसे मिलने जाओ तो मुख्यमंत्री से पूछना कि राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि उन्हें आईपीएस ने धक्का मारा या आईपीएस को आपने धक्का मारा। यदि हमारे मुख्यमंत्री को किसी ने धक्का मारा तो हम उनके साथ हैं। हमारा तो जीना ही बेकार हो गया। मुख्यमंत्री जी आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं।
दूसरी ओर भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के हवाले से आए एक बयान में कहा गया है कि डोटासरा  कांग्रेस के दूसरे नेताओं से बयान बाजी में आगे निकलने के लिए इस तरह के बेमतलब की बयान बाजी करते हैं।

FROM AROUND THE WEB