Movie prime

महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, ठाकरे ब्रदर्स साथ आये, प्रशांत जगताप ने शरद को छोड़ा, कांग्रेस में आये

 

RNE Network.

महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव से अभी राजनीति गरमाई हुई है। इस चुनाव का महत्त्व विधानसभा चुनाव से कम नहीं माना जाता है। इसी कारण सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है।
ad21

पुराने गठबंधन टूट रहे है और नए समीकरण बन रहे है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव महाविकास अघाड़ी ने मिलकर लड़ा। जिसमें कांग्रेस, शिव सेना उद्धव, एनसीपी शरद पंवार थे। मगर निकाय चुनावों में सब ने अलग राह पकड़ ली है। शिव सेना उद्धव व मनसे, यानी उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे में गठबंधन हो गया। जिससे नाराज कांग्रेस अलग हो गयी, उसे राज ठाकरे से समझौता पसंद नहीं।
 

शरद पंवार की एनसीपी व भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी भी नजदीक आ गये। इसका असर कांग्रेस पर पड़ा।
 

कल एनसीपी के दोनों धड़ों के निकट आने से एनसीपी शरद पंवार को बड़ा झटका लगा। उसके पुणे के दिग्गज नेता प्रशांत जगताप ने नए गठबन्धन से नाराज होकर शरद पंवार का साथ छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए। आने वाले दिनों में कुछ और नेताओं के इधर उधर होने की संभावना है।

FROM AROUND THE WEB