Movie prime

SIR:  देशभर में SIR कराने की तैयारी में ECI, राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों से मीटिंग

 

RNE New Delhi.
 

निर्वाचन आयोग अब बिहार के बाद पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके तहत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
 

इस बैठक में बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अपनाई गई रणनीतियों और चुनौतियों के अनुभव दूसरे राज्यों के सीईओ के साथ साझा किए। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने अपने-अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाताओं की संख्या, अंतिम एसआईआर के अनुसार मतदाता सूची जैसे विषयों की जानकारी दी।
 

इस बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सुझावित दस्तावेज़ भी प्रस्तुत किए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।