Movie prime

ED की बड़ी कार्रवाई, कफ सिरप मामले में 3 राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी

 

RNE Network.
 

ईडी ने उत्तर प्रदेश में कफ सिरप के कारोबार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में कई राज्यों में छापेमारी की। ये छापेमारी झारखंड और गुजरात और उत्तर प्रदेश के 25 ठिकानों पर की जा रही है। 
 

मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल समेत अन्य आरोपियों पर कड़ा एक्शन लेने हुए ईडी ने लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, रांची और अहमदाबाद में तलाशी अभियान चलाया। ईडी ने अवैध व्यापार के लिए कफ सिरप बनाले वाले और सप्लाई करने वाले धोखेबाज लोगों पर पिछले दो महीनों में दर्ज 30 FIR के आधार पर ये कार्रवाई की है। 
 

मामले में लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र, सहारनपुर और गाजियाबाद में कई शिकायतें दर्ज थीं। ये शिकायतें कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध जमाखोरी, ट्रांसपोर्टेशन, ट्रेडिंग और क्रॉस बॉर्डर ट्रेडिंग के मामले में थीं। एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल फरार है और माना जा रहा है कि वह दुबई में है। उसके पिता भोला प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की समन्वित जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।

FROM AROUND THE WEB