अंता उपचुनाव में शुरू हुई होम वोटिंग, कल से शुरू हुई होम वोटिंग 5 नवम्बर तक प्रथम चरण में होगी
Nov 3, 2025, 10:23 IST
RNE Network.
अंता विधानसभा उप चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र में कल से होम वोटिंग आरम्भ हो गयी है। इस चुनाव में मतदान 11 नवम्बर को होना है और मतगणना 14 नवम्बर को होगी।

अंता विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के तहत कल रविवार से होम वोटिंग शुरू हो गयी। इसके तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर चुनाव टीम वोट ले रही है। प्रथम चरण की होम वोटिंग 5 नवम्बर तक कराई जाएगी। पहले दिन 78 पात्र मतदाताओं ने अपने घर से ही पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान किया। इसमें 51 बुजुर्ग व 27 दिव्यांग मतदाता शामिल रहे।

