कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस, खेड़ा के नाम नई दिल्ली व जंगपुरा में अलग अलग ऐपिक नम्बर
Sep 3, 2025, 09:20 IST
RNE Network.
वोट चोरी और फर्जी वोटर के साथ बिहार में मतदाता सूची के गहन परीक्षण को लेकर विपक्ष व चुनाव आयोग आमने सामने है। हाल ही में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बिहार में 16 दिन की वोट अधिकार यात्रा निकाली थी। राहुल चुनाव आयोग की वोटर अनियमितता का एक और खुलासा करने की घोषणा कर चुके है।
इसी बीच चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। अब वो भी सक्रिय हो गया है। दो मतदाता सूची में नाम होने के कारण चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस देकर जवाब मांगा है। खेड़ा के नाम नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा से अलग अलग ऐपिक नम्बर है। भाजपा के अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस ही असली वोट चोर है और दूसरों को बदनाम करना चाहते है।