Movie prime

24 अक्टूबर को 5 राज्यसभा सीटों के चुनाव होंगे, जम्मू कश्मीर में 4 सीटों के चुनाव पर सबकी नजर है

 

RNE Network.

राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 24 अक्टूबर को इन पांच सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जिन 5 सीटों पर चुनाव होना है उनमें 4 जम्मू कश्मीर की व 1 सीट पंजाब की है।
 

जम्मू कश्मीर राज्यसभा चुनाव:
 

जम्मू कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 4 साल बाद चुनाव हो रहे है। यहां चुनाव बड़े दिलचस्प होंगे। सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस गठबन्धन 3 सीट आराम से जीत सकेगी। वो चौथी सीट भी जीतने की कोशिश करेगी। ये सीट भाजपा भी चाहेगी।
 

दिलचस्प बात ये होगी कि यहां 3 की 3 सीट नेशनल कांफ्रेंस लेगी या एक सीट वो सहयोगी कांग्रेस को भी देगी। चौथी सीट पर क्या भाजपा गुलाम नबी आजाद को अवसर देगी, ताकि वो अन्य का समर्थन जुटा जीत सकें। इन दो बड़ी बातों के कारण चुनाव दिलचस्प होंगे।
 

पंजाब में उम्मीदवार पर नजर:
 

पंजाब के राज्यसभा सदस्य ने इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा। जीते और मंत्री भी बन गए। अब इस सीट का चुनाव है। यहां दिलचस्पी इस बात कि है कि आप की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा। कयास ये लगाया जा है कि अरविंद केजरीवाल ये चुनाव लड़ सकते है। क्योंकि वे विधायक का चुनाव तो हार गये। अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं है

FROM AROUND THE WEB