Movie prime

मानसरोवर में आखिर शुरू हुआ कांग्रेस दफ्तर का निर्माण, अब से थोड़ी देर पहले निर्माण की शुरुआत पर हुआ विधिवत पूजन

 

RNE Network.

आखिरकार शिलान्यास के लगभग दो साल बाद जयपुर के मानसरोवर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का निर्माण कार्य आज शुरू हुआ। निर्माण कार्य आरम्भ होने से पहले अब से थोड़ी देर पहले ही विधिवत पूजन हुआ। पूजन के समय कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, विधायक रोहित वोहरा आदि गांधी टोपी में उपस्थित थे।
 

मानसरोवर में कांग्रेस का नया भवन बन रहा है। इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बिल्डिंग का शिलान्यास 23 सितम्बर 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया था।
 

उस समय कांग्रेस का शासन था, मगर चुनावी व्यस्तता के कारण कार्यालय के निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका। अब निर्णाण शुरू हुआ है।