एक बार भी विधानसभा नहीं आये पूर्व सीएम व डोटासरा, राजे व गहलोत तीन बैठकों में अनुपस्थित ही रहे है
RNE Network.
राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। मगर इस सत्र में दोनों पूर्व मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे, एक बार भी नहीं आये है। इन दोनों की राजनीति में सक्रियता है। बयान भी लगातार दे रहे है। सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है, मगर विधानसभा में नहीं आये है।
विधानसभा के मानसून सत्र को चलते हुए 4 दिन हो गए है। इस दौरान 3 बैठकें भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा एक बार भी सदन में नहीं आये है।
सचिन पायलट बेहद सक्रिय:
जबकि इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के साथ सचिन पायलट अधिक सक्रिय दिखाई दे रहे है। पहले दिन पैदल मार्च व सदन में वोट चोर गद्दी छोड़ के प्रदर्शन में सचिन अगुवाई करते दिखे। इसी तरह कोचिंग विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन में भी वे आगे थे, जुली उनके साथ थे। हरीश चौधरी भी सक्रिय दिखे।
डोटासरा की विधानसभा से दूरी:
पिछले विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के निलंबन व फिर दोनों पक्षों की तरफ से माफी के बाद से ही पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा विधानसभा नहीं आ रहे। इस सत्र में भी अब तक नहीं आये। जबकि कल राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।