Movie prime

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही दे दिया इस्तीफा

 

RNE Network.

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनकड़ को अब सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी।
 

इसमें पेंशन, बंगला, मेडिकल सेवाएं, पर्सनल स्टाफ शामिल है। इस्तीफे के बाद धनकड़ को चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति एनक्लेव को खाली करना होगा। यह एनक्लेव पिछले साल बनकर तैयार हुआ था। जहां धनकड़ करीब 15 महीनें रहे है। सरकारी नियमो के तहत इस्तीफे के बाद धनकड़ को उनकी पसंद के शहर में सरकार को टाइप - 8 बंगला उपलब्ध कराना होगा।
 

साथ मे इस बंगले में केंद्रीय मंत्री के बराबर फर्नीचर और बिजली उपकरण भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। सांसद के समकक्ष निशुल्क टेलीफोन सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नियमित मेडिकल अटेंटेण्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा। उनको निजी स्टाफ भी उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्व उपराष्ट्रपति को हवाई, रेल और स्टीमर में उच्च श्रेणी में यात्रा सुविधा देय है। यह यात्रा उनकी पत्नी या अपने सहयोगियों के साथ कर सकते है।