चुनाव में गो सेवक उम्मीदवार भी उतारेंगे, शंकराचार्य ने बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की
Sep 14, 2025, 08:26 IST
RNE Network.
बिहार चुनाव ज्यूँ ज्यूँ नजदीक आ रहे है त्युं त्युं कई तरह की राजनीतिक गतिविधियां सामने आ रही है। मुख्य मुकाबला एनडीए व इंडिया गठबंधन के मध्य है। मगर इस बार पहले प्रशांत किशोर मैदान में उतरे और अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने भी उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। इससे राजनीति के नए समीकरण बनने शुरू हो गए है।
शंकराचार्य ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर गो सेवकों को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतारा जायेगा। उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नामांकन के बाद किया जायेगा। शंकराचार्य की इस घोषणा से भाजपा व एनडीए की परेशानी बढ़ गयी है।