राहुल गांधी की सगाई, शादी को लेकर दिया था गौदारा ने बयान, अब कांग्रेसी नेता गोदारा पर हुए हमलावर
RNE Special.
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के राहुल गांधी को लेकर दिए एक बयान से पोलिटिकल कंट्रोवर्सी खड़ी हो गयी है। कांग्रेस के नेता उस बयान के विरोध में उतर आए है और भाजपा पर हमलावर हो गए है।

दरअसल, भाजपा प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई के बाद जब एक पत्रकार ने मंत्री गौदारा से प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान की सगाई के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अच्छी बात है। ये पारिवारिक काम है होना चाहिए। उससे आगे गोदारा बोल गए कि मैं तो कहता हूं राहुल गांधी को भी सगाई करनी चाहिए। शादी करनी चाहिये। अभी वो ठीक नहीं चल रहे, शायद शादी के बाद ठीक तरह से चलने लग जाये।
खाचरियावास इस पर भड़के:
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंत्री सुमित गोदारा के इस बयान पर भड़क गए और बोले कि उनको हद में रहकर बात करनी चाहिए। शादी किसी का भी निजी मामला है, उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। खाचरियावास ने कहा कि हमने यदि पीएम मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी कर दी तो पूरी भाजपा भड़क जाएगी। इस कारण मंत्री को सलाह है कि वे अपने हद में रहें।
डोटासरा आरएसएस पर भड़के:
सुमित गोदारा की इस टिप्पणी पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और आरएसएस पर भड़के। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करना आरएसएस के संस्कार है। मंत्री को निजी पर बोलने से पहले सोचना चाहिए था।

