Movie prime

जीएसटी स्लैब पर जीओएम की मंजूरी, राहत की उम्मीद, मंत्रियों के समूह ने जीएसटी स्लैब को लेकर अपनी मंजूरी दी

 

RNE Network.

आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर आने की पूरी संभावना है। जिसके संकेत पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए थे और बाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ऐसी ही बात कही थी।
s

दैनिक उपयोग में आने वाली अनेक वस्तुओं पर जीएसटी में यह राहत मिलेगी। कई चीजों के जीएसटी स्लैब में इसके लिए बड़े परिवर्तन का निर्णय हो चुका है। ये स्लैब परिवर्तन होने से कई दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में कमी आयेगी।
s

जीएसटी पर गठित मंत्रियों के समूह ( जीओएम ) ने जीएसटी के 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म करने की मंजूरी दी है। अब जीएसटी के सिर्फ दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही होंगे। लग्जरी आइटम्स 40 प्रतिशत के दायरे में आएंगे। इसे जीएसटी काउंसिल के पास भेजा गया है जो इस पर फैसला लेगी।