हनुमान बेनीवाल को खाली नहीं करना होगा जयपुर का आवास, कोर्ट ने पूर्व विधायकों व मंत्रियों की सूची मांगी जो सरकारी आवास में रह रहे
Sep 17, 2025, 10:44 IST
RNE Network.
नागौर सांसद व रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को फिलहाल विधायक आवास खाली नहीं करना होगा। हाईकोर्ट ने संपदा अधिकारी की कार्यवाई पर रोक लगा दी है।
साथ ही कौन कौन से पूर्व विधायक - मंत्री अभी भी सरकारी आवास में रह रहे है, उनकी सूची भी देने के लिए सरकार से कहा गया है। बेनीवाल ने याचिका में कहा था कि आवास खाली कराने की प्रक्रिया में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत की पालना नहीं की जा रही है। कोर्ट ने सरकार को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।