देवनानी देंगे एक माह का वेतन व 25 लाख की मदद, बोराज तालाब की पाल टूटने पर पीड़ितों को मदद की घोषणा की है
Sep 8, 2025, 09:28 IST
RNE Network.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने क्षेत्र अजमेर के एक तालाब की पाल टूटने पर अपनी तरफ से संवेदनशील होकर पीड़ितों की मदद की घोषणा की है। भारी बारिश के कारण तालाब की पाल को बड़ा नुकसान हो गया था। उस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बोराज तालाब की पाल टूटने के कारण हुए जल भराव से पीड़ित स्वास्तिक नगर के परिवारों के लिए एक माह का वेतन एवं 25 लाख रुपये भामाशाहों के सहयोग से देने का ऐलान किया है। यह राशि सरकारी मुआवजा राशि से अलग होगी। देवनानी ने जिला प्रशासन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राशि देने का फैसला किया है।