कर्नाटक CM सिद्धारमैया को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 2023 में चुनाव लड़ने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई
Dec 9, 2025, 10:41 IST
RNE Network.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ गयी है। 2023 में उनके चुनाव लड़ने को लेकर दायर हुई एक याचिका में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से नोटिस मिला है। इस याचिका में उनके चुनाव लड़ने को चुनोती दी गयी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 2023 में वरुणा सीट से चुनाव लड़ने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कल सोमवार को उन्हें नोटिस जारी किया है। सिद्धारमैया के खिलाफ दायर याचिका में चुनाव रद्द करने और सिद्धारमैया को अगले छह साल तक चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की गई है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है।

