सीट बंटवारे व प्रचार की रणनीति पर कांग्रेस की हाई लेवल बैठक, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी कांग्रेस की बैठक में
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया। इस बार बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस कुछ ज्यादा गम्भीर है। हालांकि महागठबन्धन की बैठक में कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ने का सर्वसम्मति से फैसला कर लिया है।
कांग्रेस इस बार खुद को मिलने वाली सीटों में से अधिकतर को जीतने की रणनीति पर काम कर रही है ताकि महागठबन्धन में वो अपने वर्चस्व को बढ़ा सके। कांग्रेस का पहला प्रयास अधिक सीटें लेने का है, दूसरा प्रयास उसमें से अधिकतर सीटें जीतने का है। इस बार कांग्रेस ने अपने अन्य नेताओं के साथ सांसद पप्पू यादव व कन्हैया कुमार को पूरी तरह से बिहार में उतार दिया है। पप्पू यादव निर्दलीय सांसद होने के बावजूद कांग्रेस के लिए सक्रिय है।
कल दिल्ली में कांग्रेस ने सीट बंटवारे व प्रचार की रणनीति को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने लिया। इस बैठक में बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलावा निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी आश्चर्यजनक रूप से शामिल हुए। इससे पहले पप्पू यादव कांग्रेस के महाधिवेशन में भी आमंत्रित किये गए थे।