Movie prime

गृहमन्त्री अमित शाह आज करेंगे बंगाल के सांसदों के साथ बैठक, ममता दीदी संसद सत्र के बीच करेगी अपने सांसदों से बैठक

 

RNE Network.

पश्चिमी बंगाल की राजनीति का पारा इस समय चढ़ा हुआ है। यहां भाजपा व टीएमसी दोनों ही अपने को सक्रिय रख एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। दोनों दलों ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ा दिया है।
 

देश के गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिमी बंगाल से जीते हुए अपने सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बंगाल की राजनीतिक स्थिति के बारे में समीक्षा होगी और आगे की रणनीति बनाई जायेगी। भाजपा को टीएमसी के कारण सक्रिय होना पड़ा है। टीएमसी अभी से जनता के बीच उतर गई है।
 

वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी आज अपने सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक करेगी। सांसद अभी दिल्ली में है क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है। इस कारण ममता दीदी वर्चुअल बैठक कर रही है। इस बैठक में वे अपने सांसदों के साथ भाषा आंदोलन व चुनाव आयोग की गतिविधियों पर चर्चा करेगी।