बंगाल में विवादों में घिरे विधायक हुमायूं कबीर, बाबरी मस्जिद की नींव रखने से चर्चा में आये है हुमायूं कबीर
Dec 29, 2025, 09:53 IST
RNE Network.
बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने को लेकर सुर्खियों में आये विधायक हुमायूं कबीर के बेटे को कोलकाता में हिरासत में लिया गया है।

हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी पर अपने पिता की हिफजत में तैनात एक पुलिसवाले को थप्पड़ मारने का आरोप है। गौरतलब है कि जनता उन्नयन पार्टी के चेयरपर्सन हुमायूं कबीर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। हुमायूं कबीर टीएमसी से विधायक चुने गए थे। मस्जिद की नींव डालने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। कबीर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

