Movie prime

किरोड़ी बाबा बोले, नरेश से मिलने गया तो दिल्ली से फोन आ गया, उन्होंने कहा, अब बोला हूं तो फिर डांट पड़ेगी, बात सब जगह जायेगी

 

RNE Network.

अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले राज्य के कृषि मंत्री व दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा ' किरोड़ी बाबा ' एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में आ गए है। यह बयान उन्होंने नरेश मीणा को लेकर दिया है।
 

राजस्थान विश्वविद्यालय में आदिवासी छात्र संगठन की ओर से आदिवासी पर्व और बिरसा मुंडा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ' बाबा ' ने कहा कि वे नरेश मीणा से जेल में मिलने चले गए तो दिल्ली से फोन आ गया। उनसे कहा कि वह सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और आप उससे मिलने जा रहे हो।
 

किरोड़ी बाबा ने वाकिया बताते हुए कहा कि वे तो खुले में मिल रहे है, आप तो उसे चुपचाप चुनाव लड़वा रहे हो। किरोड़ी बावा ने समारोह में कहा कि अब मेरी यह बात सब जगह जायेगी। अब फिर डांट पड़ेगी।