Movie prime

योगी के मंत्री बोले, पति शराब पीकर आये तो पत्नियां डंडे से सजा दें, यूपी की योगी सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ की अनोखी नसीहत

 

RNE Network.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में श्रम व सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने शराब पीने वाले पुरुषों को लेकर बयान दिया है जो काफी चर्चा में है।
ad21

ललितपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं से कहा कि यदि पति शराब पीकर घर आते है तो पत्नियों को डंडे से सजा देनी चाहिए। उनके सोने के लिए चारपाई बाहर रख देनी चाहिए। 
 

राज्यमंत्री ने कहा कि जब ऐसा उनके साथ स्वयं हुआ तभी उनकी शराब पीने की आदत छूटी थी। मंत्री मन्नू कोरी की यह बात सुनकर महिलाएं भी हंसने लगी। वहीं मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

FROM AROUND THE WEB