बिहार में कांग्रेस ने 41 जिला ऑब्जर्वर भी सीनियर नेताओं को बनाया
Oct 5, 2025, 11:33 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव की हालांकि चुनाव आयोग ने तारीखें घोषित नहीं की है मगर कांग्रेस ने अभी से अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना आरम्भ कर दिया है।
कांग्रेस ने अपने तीन दिग्गज नेताओं को बिहार में पर्यवेक्षक बनाया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व लोकसभा के कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को पर्यवेक्षक बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने 41 जिला पर्यवेक्षक भी बनाये है। इनमें भी वरिष्ठ नेता शामिल है।